डूंगरपुर में डेयरी प्लांट स्थापना को रहेगी प्राथमिकता

नई दिल्ली 16-Sep-2024 04:08 PM

डूंगरपुर में डेयरी प्लांट स्थापना को रहेगी प्राथमिकता

(सभी तस्वीरें- हलधर)

किसान आयोग का संवाद कार्यक्रम
डूंगरपुर।
राज्य किसान आयोग के द्वारा डूंगरपुर के राजमाता विजयराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस संवाद कार्यक्रम में किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने कहा कि किसानों और पशुपालकों की आय बढौत्तरी के लिए डेयरी प्लांट स्थापना को मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि सरकार जैविक खेती को बढ़ावा दें रही है। जैविक उत्पादों की बिक्री के लिए अलग से मंडी स्थापना पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। चौधरी ने आय बढौत्तरी के लिए किसानों से खेती के साथ-साथ बागवानी, मुर्गीपालन, बकरीपालन, पशुपालन सहित दूसरी सहायक गतिविधियां अपनाने की बात कही। संवाद कार्यक्रम को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराडी ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने फसल बीमा, गिरदावरी, जैविक खेती पर प्रकाश डालते हुए किसानों की समस्याओं को सरकार के सामने रखने की बात कही। इस अवसर पर विधायक सागवाडा शंकर डेचा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से किसानों को सरकार के सामने अपनी बात रखने का मौका मिलता है। वहीं, पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने जनजाति क्षेत्र के सभी किसानों को नि:शुल्क कृषि बिजली उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री सुशील कटारा ने कहा कि किसानों के जीवन में बदलाव के लिए हमें ठोस योजनाएं बनाने होगी। इससे पूर्व संयुक्त निदेशक कृषि परेश पण्डया ने सवांद कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने खेती, पशुपालन से जुड़े अपने सुझाव जनप्रतिनिधियों के सामने रखें।