किसानों के लिए बड़ी खबर: 17 तक किसान अधिकार पंजीकरण जरूरी
(सभी तस्वीरें- हलधर)श्रीगंगानगर। किसानों को डिजिटल पहचान देने के लिए 17 जनवरी तक किसान अधिकार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि उक्त अभियान का उद्देश्य जिले में शत-प्रतिशत किसानों का फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन सुनिश्चित करना है। अभियान के तहत जिले के प्रत्येक राजस्व ग्राम में फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण के लिए विशेष कैंप प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होंगे।