कर्नाटक में 13 गांव कृषि जोन घोषित, 1777 एकड़ सुरक्षित
(सभी तस्वीरें- हलधर)कर्नाटक। सरकार ने देवनहल्ली तालुक की 13 गांवों में फैले 1,777 एकड़ भूमि को स्थायी विशेष कृषि क्षेत्र घोषित कर दिया है। यह फैसला लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद लिया गया।कर्नाटक सरकार ने स्पष्ट किया है कि विशेष कृषि क्षेत्र घोषित किए जाने के बावजूद किसानों की जमीन बेचने पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है।