योजनाओं से किसानों के जीवन में दिखें परिवर्तन

नई दिल्ली 07-Nov-2025 03:25 PM

योजनाओं से किसानों के जीवन में दिखें परिवर्तन

(सभी तस्वीरें- हलधर)

सवाईमाधोपुर। जिला कलक्टर कानाराम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, उद्यान और आत्मा परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में किसानों की आय में वृद्धि, प्राकृतिक खेती और कृषि नवाचारों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिला कलक्टर ने बैठक में कहा कृषि योजनाओं का उद्देश्य केवल आंकडे बढाना नहीं, बल्कि किसानों के जीवन में ठोस परिवर्तन लाना है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फार्म पॉन्ड और तारबंदी योजनाओं में लक्ष्य का 150 प्रतिशत प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाए। साथ ही, सभी का पोस्ट वेरिफिकेशन तीन दिनों में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सॉयल टेस्टिंग मोबाइल लैब शीघ्र उपलब्ध करवाने, फसल प्रदर्शन और फार्मर जागरूकता कार्यशाला प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम 50 किसानों की भागीदारी के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने जैविक खेती, बायो इनपुट संसाधन केंद्र, तेल निष्कर्षण यूनिट स्थापना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पीएम कुसुम योजना के लक्ष्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

आयोजित होगा अमरूद महोत्सव

जिला कलेक्टर ने आगामी अमरूद महोत्सव के सफल आयोजन के लिए समन्वित कार्ययोजना तैयार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत चयनित किसानों को सामूहिक प्रशिक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन प्रभावी रूप से प्रदान किया जाए। बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) राकेश कुमार अटल, परियोजना निदेशक आत्मा अमर सिंह, मुख्य वैज्ञानिक केवीके संतोष झाझडिया, उप निदेशक फूल उत्कृष्टा केन्द्र लखपत मीणा, सहायक निदेशक उद्यान ब्रजेश मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 


ट्रेंडिंग ख़बरें