केन्द्रीय मंत्री ने छात्राओं के लिए बड़ी घोषणा, नया हॉस्टल लॉन्च!
(सभी तस्वीरें- हलधर)नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में नए छात्रावास और शैक्षणिक भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह छात्रावास विशेष रूप से छात्राओं के लिए बनाया जाएगा, जिससे करीब 300 बेटियों को सुरक्षित और आधुनिक आवास सुविधा मिल सकेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि शिक्षा में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी आने वाले समय में खेती और अनुसंधान को नई दिशा देगी।