खेतों में खार को दूर करेंगी जापानी मशीन

नई दिल्ली 15-Nov-2025 03:37 PM

खेतों में खार को दूर करेंगी जापानी मशीन

(सभी तस्वीरें- हलधर)

नई दिल्ली। खेती के लिए चुनौति बन चुकी लवणता की समस्या को दूर करने में जापानी तकनीक कारगर होती नजर आ रही है।  कट-सॉइलर नाम की खास मशीन के उपयोग से मिट्टी के खारेपन में 19 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है। वही, सरसों और बाजरे की उपज में अच्छी बढ़त देखी गई है। गौरतलब है कि केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान, करनाल और जापान इंटरनेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एग्रीकल्चरल साइंसेज मिलकर इस तकनीक पर काम कर रहे हैं। एक साल के अध्ययन में पाया गया कि कट-सॉइलर तकनीक से मिट्टी की लवणता में 19 प्रतिशत तक की कमी आई। गौरतलब है कि लवणता के चलते देश को हर साल 1.68 करोड़ टन कृषि उत्पादन का नुकसान होता है, जिसका मूल्य 230.2 अरब रुपये है। 

यह रहे अनुसंधान परिणाम

कट-सॉइलर वाले खेतों में बाजरे की उपज 3.76 टन प्रति हैक्टयर दर्ज की गई, जो सामान्य खेतों में 3.06 टन प्रति हैक्टयर की तुलना में 18.6 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह, सरसों की उपज में भी 3.51 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। कट-सॉइलर तकनीक से 3.13 टन प्रति हैक्टयर उपज मिली। जबकि, नियंत्रण वाले खेतों में यह 3.02 टन प्रति हैक्टयर थी।


ट्रेंडिंग ख़बरें