तकनीकी से सरसब्ज किसानों की बनाएं कहानी

नई दिल्ली 07-Nov-2025 02:18 PM

तकनीकी से सरसब्ज किसानों की बनाएं कहानी

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जोधपुर। कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ वीएस जैतावत ने कहा कि विश्वविद्यालय से तकनीकी मार्गदर्शन लेकर जिन किसानों ने फसल के साथ अपनी आय बढाई है। उनकी सफलता की कहानी तैयार करने की जाएं। साथ ही, सीड प्रोडक्शन के दौरान पूरी मॉनिटरिंग रखी जाए। डॉ. जैतावत विश्वविद्यालय की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होने कैर, सहजन और मेहंदी हार्वेस्टर मशीन को लेकर कहा कि पहले मशीनों को किसानों के खेतों में उपयोग कर फीडबैक लिया जाए। ताकि, खामियों को दूर किया जा सके। बैठक के दौरान उन्होंने रुके हुए टेंडर कार्यों को तुरंत पूरा करने विद्यार्थी काउंसलिंग सेल, रेंकिंग में सुधार सहित प्लेसमेंट सेल पर फोकस करने की बात कही। बैठक के दौरान डीन, निदेशक व अधिकारियों ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट कार्यों की जानकारी सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की। 

रिमोट सेंटर्स पर करें फोकस

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत दूरस्थ जिलों में स्थित महाविद्यालयों में हॉस्टल, पेयजल व्यवस्था, लैब्स, स्पोर्ट्स जैसी आधारभूत सुविधाओं पर फोकस करें।  बैठक में कुलगुरु ने विश्वविद्यालय में अनुशासन, समय पाबंदी और कार्यों में पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया।

 


ट्रेंडिंग ख़बरें