उद्यमी-कृषि वैज्ञानिक तैयार करें विश्वविद्यालय

नई दिल्ली 07-Nov-2025 03:57 PM

उद्यमी-कृषि वैज्ञानिक तैयार करें विश्वविद्यालय

(सभी तस्वीरें- हलधर)

कोटा। राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय  केवल डिग्री प्रदान करने तक सीमित न रहें। वह भविष्य के कृषि वैज्ञानिक, शोधकर्ता, उद्यमी तैयार करने की दिशा में कार्य करें। राज्यपाल ने बैठक में अलुमनाई मीट आयोजित करने का सुझाव दिया। ताकि, वर्तमान छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके। राज्यपाल कृषि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कु लगुरू डॉ. विमला डुकवाल के साथ कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित विषय, छात्रों की वर्तमान स्थिति, नामांकन व्यवस्था, शैक्षणिक गुणवत्ता और संस्थागत व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। 

कार्रवाई के दिए निर्देश

राज्यपाल ने बैठक के दौरान कहा कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 13 संस्थाओं में से यदि कोई संस्था सम्बन्धता के निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करती है तो विश्वविद्यालय आवश्यक कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है। 

प्लेसमेंट बढाने पर जोर

उन्होंने विश्वविद्यालय को प्लेसमेंट सेल स्थापित करने के निर्देश दिए, जहाँ इसका रिकॉर्ड रखा जाए कि पूर्व छात्र निजी, सरकारी एवं अन्य क्षेत्रों में कितनी प्रगति कर रहे हैं। निदेशक अनुसंधान डॉ. एसके जैन ने विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियां पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।