प्रशिक्षु न्यायाधीश पहुंचे आरसीए, जानी कृषि तकनीक
(सभी तस्वीरें- हलधर)उदयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा वर्ष 2025 में नव-नियुक्त प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारियों के दल ने राजस्थान कृषि महाविद्यालय पहुंचकर आधुनिक कृषि और पशुपालन तकनीक का अवलोकन किया। अधिकारियो ने प्रसार प्रसार शिक्षा निदेशालय संग्रहालय, लाख कीट इकाई, कीट संग्रहालय, प्राकृतिक कृषि इकाई, मशरूम परियोजना, जैव-प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला और कुक्कुट पालन इकाई का भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में कुल 107 न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता डा.एसएस लखावत ने शोध और अनुसंधान कार्यो की जानकारी दी। वहीं, डा. हेमन्त स्वामी ने लाख कीट इकाई और लाख उत्पादन तकनीकी की जानकारी दी । डा. रविन्द्र कुमार जैन ने कार्बनिक खेती और प्राकृतिक खेती के बारे में बताया।