किसानों की बल्ले-बल्ले, MSP पर 23 लाख MT गेहूं खरीद

नई दिल्ली 23-Jan-2026 06:22 PM

किसानों की बल्ले-बल्ले, MSP पर 23 लाख MT गेहूं खरीद

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। प्रदेश भर के किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसानों की मेहनत और अनुकूल मौसम के बीच राज्य सरकार ने समय रहते रबी विपणन सीजन 2026-27 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं खरीद की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने प्रदेशभर में कुल 381 क्रय केंद्र स्थापित किए हैं, जहां 10 मार्च से 30 जून 2026 तक निर्धारित लक्ष्य 23 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जाएगी। कृषि मंत्रालय ने इस सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 2585 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है।

गेहूं खरीद का गणित

  • राज्य में कुल खरीद लक्ष्य 23 लाख मीट्रिक टन
  • कुल क्रय केंद्र-381
  • गेहूं का एमएसपी- 2585 रुपए प्रति क्विंटल
  • खरीद अवधि-10 मार्च से 30 जून 2026


ट्रेंडिंग ख़बरें