किसानों को कृषि यंत्र खरीद पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान
(सभी तस्वीरें- हलधर)सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन
जयपुर। राज्य सरकार किसानों को सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान मुहैया करवाएगी। किसानों को लागत का 50 फीसदी तक अनुदान दिया जायेगा।
कृषि विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना की गाइडलाइन जारी कर दी है। योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जायेगा। कृषि यंत्रों में जैसे रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, बंडफार्मर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हेरो, प्लॉउ आदि यंत्र शामिल है। कृषि आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने बताया कि योजना के तहत प्रदेश के 66 हजार किसानों को 200 करोड रूपये का अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमान्त और महिला किसानों को ट्रेक्टर की बीएचपी के आधार पर लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा। वहीं, अन्य श्रेणी के किसानों को लागत का 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा। योजना का लाभ लेने के लिए किसान को राज किसान साथी पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से जनाधार कार्ड, जमाबंदी की नकल, कृषि यंत्र का कोटेशन आदि दस्तावेजों के साथ ऑन-लाईन आवेदन करना होगा। किसान 13 सितम्बर तक अपना आवेदन कर सकेेंगे। उन्होने बताया कि एक किसान को एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की समयावधि में केवल एक बार ही अनुदान दिया जायेगा।