कृषि मंंत्री ने किया ऑर्गेनिक फूड मार्केट का शुभारंभ
(सभी तस्वीरें- हलधर)जैविक उत्पाद प्रोत्साहन की नई पहल
जयपुर। प्रदेश में जैविक खेती प्रोत्साहन और किसानों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग ने एक नई पहल की है। विभाग ने सियाम दुर्गापुरा परिसर में आर्गेनिक फूड मार्केट शुरू किया है। इस मार्केट का शुभारंभ कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने फीता काटकर किया। आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कहा कि जैविक को बढावा देने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होने बताया कि इस बाजार के माध्यम से किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जुडने का मौका मिलेगा। वहीं, उपभोक्ताओं को भी जैविक उत्पाद उचित दर पर एक ही छत के नीचे मुहैया हो सकेगे। कार्यक्रम को शासन सचिव कृषि राजन विशाल ने भी सम्बोधित किया। उन्होने बताया कि कृषि विपणन विभाग द्वारा ऑर्गेनिक फूड मार्केट की स्थापना की गई है। प्रथमत: प्रायोगिक आधार पर ऑर्गेनिक मार्केट का संचालन राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर में साप्ताहिक आधार पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रात: 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक किया जायेगा। राजस्थान बीज एवं जैविक प्रमाणिकरण संस्था द्वारा जारी स्कॉप-सर्टिफिकेट धारी जैविक उत्पादक इस मार्केट में अपने उत्पाद विक्रय के लिए यहां ला सकेंगे। उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक फूड मार्केट में जैविक उत्पादों के लिए 10 स्थान उपलब्ध हैं। इस मार्केट में उत्पादकों को निशुल्क स्थान उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह स्थान अधिकतम 3 महीने के लिए दिया जायेगा। इच्छुक प्रमाणित जैविक उत्पादक निदेशक, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा को ऑर्गेनिक मार्केट में स्थान आवंटन हेतु आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान आईएचआईटीसी की वार्षिक पत्रिका हरित दर्पण का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया गया।
कृषि ज्ञानधार का दूसरा संस्क रण शुरू
कृषि तकनीकी जानकारी और विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कृ षि विभाग ने कृषि ज्ञान धारा 2.0 कार्यक्रम चलाया है। यह कार्यक्रम विभागीय यू-ट्यूब चैनल (कृषि ज्ञान धारा राजस्थान) पर प्रत्येक गुरूवार को सांय 3.00 बजे से 4.00 बजे तक प्रसारित किया जाता है जिसमें 40 मिनट कृषि संबंधि जानकारियां और 20 मिनट प्रश्नोत्तर और कृषकों से संवाद किया जाता है। कार्यक्रम में किसानों से उनकी समस्याएं जानकर कार्यक्रम में ही उनका उचित समाधान किया जाता है। कृषि ज्ञान धारा 2.0 पायलट में अब तक 27 एपिसोडों का प्रसारण कर 5 लाख कृषकों को लाभान्वित किया जा चुका है।