कृषि विभाग बांटेगा सरसों के 45 हजार बीज मिनीकिट

नई दिल्ली 31-Oct-2025 01:03 PM

कृषि विभाग बांटेगा सरसों के 45 हजार बीज मिनीकिट

(सभी तस्वीरें- हलधर)

चूरू। कृषि विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न योजनान्तर्गत चना, सरसों, गेहूं और जौ फसल के प्रमाणित बीज वितरण  किया जाएगा।कृषि संयुक्त निदेशक डॉ राजकुमार कुल्हरी ने बताया कि बजट घोषणा के तहत जिलें में 45 हजार (2 किलो प्रति मिनी किट) सरसों फसल किस्म आरएच -761 के बीज मिनिकिट बांटे जायेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना तहत किसानों को चना फसल का 3510 क्विंटल, गेहूं का 480 क्विंटल, जौ का 540 क्विंटल और सरसों फसल के 120 क्विंटल के प्रमाणित बीज वितरित किया जायेगा। इस योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों का चयन किया जाकर आंवटन अनुसार 150 कृषकों का समूह कृषि पर्यवेक्षक द्वारा राजकिसान एप्प के माध्यम से बनाकर चयनित कृषकों को नि:शुल्क वितरित किया जाएगा।

ऑयल मिशन का भी लाभ

उन्होंने बताया कि नेशनल मिशन ऑन ऐडिबल ऑयल-तिलहन योजनान्तर्गत 560 क्विंटल के सरसों फसल के प्रमाणित बीज वितरण के लक्ष्य जिले को प्राप्त हुए योजना अन्तर्गत अनुमोदित वीसीपी (एफपीओ/जीएसएस/ केवीएसएस) द्वारा आंवटित स्थानों पर वितरण किया जाएगा।

एनएफएसम योजना में भी बीज

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अन्तर्गत अनुदानित दर पर (50 प्रतिशत अनुदान) चना फसल के 3600 क्विंटल एवं जौ फसल के 400 क्विंटल के प्रमाणित बीज के लक्ष्य प्राप्त हुये। बीज संस्था द्वारा बीज आपूर्ति होते ही जीएसएस, केवीएसएस के द्वारा बीज जनाधार से राजकिसान सुविधा एप्प से ऑनलाईन के माध्यम से कृषकों को वितरण किया जायेगा।