विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों को मिला इस पार्टी का समर्थन

नई दिल्ली 19-Nov-2025 06:25 PM

विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों को मिला इस पार्टी का समर्थन

(सभी तस्वीरें- हलधर)

राजस्थान में विभिन्न जगह किसान अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही सरकार की ओर से सुनवाई नहीं से किसानों में नाराजगी भी है। प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले में भी किसान अपनी मांग को लेकर प्रदर्शनित है। जिले में टिब्बी कस्बे के समीप राठीखेड़ा में इथेनॉल फैक्ट्री प्रस्तावित है। इसके विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार पर यहां किसानों के आंदोलन को कुचलने के आरोप लग रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय किसानों को अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का समर्थन मिल गया है। साथ ही पार्टी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मामले में हस्तक्षेप करने और किसानों को परेशान नहीं करने की भी मांग की है।

किसानों द्वारा की जा रही चिंता जायज है: आरएलपी प्रमुख

अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले पर आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा, 'हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी कस्बे के समीप राठीखेड़ा में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में चल रहे, किसान आंदोलन का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी समर्थन करती है, बीजेपी सरकार फैक्ट्री मालिकों के दबाव में किसानों/जन-प्रतिनिधियों को हिरासत में लेकर व वहां इंटरनेट सेवाओं को बंद करके इस आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है, जो पूर्ण रूप से अनुचित है। इस प्रस्तावित फैक्ट्री से होने वाली गंदे पानी की निकासी, खराब होने वाली कृषि भूमि व जन-स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को लेकर किसानों द्वारा की जा रही चिंता बिल्कुल जायज है।' उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को कहना चाहता हूं कि त्वरित प्रभाव से इस मामले में हस्तक्षेप करके किसानों की मंशा के अनुरूप सकारात्मक कार्यवाही करावें। 

कई अन्य ​जगह भी प्रदर्शन कर रहे किसान

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में कई अन्य जगह भी किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। लाडनूं में अतिवृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान का मुआवजा नहीं मिलने से परेशान किसानों ने विधायक मुकेश भाकर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-पिकअप के काफिले के साथ नारेबाजी करते हुए विधायक निवास से रैली निकालकर पहुंचे और एसडीएम मीना वर्मा को ज्ञापन सौंपा। वहीं, इससे पहले अलवर में प्याज के कम दामों को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। साथ ही यहां कपास उत्पादक किसान कृषि उपज मंडी में उचित भाव नहीं मिलने से नाराज हैं। ​इसके अलावा, किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने किसानों की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजा है।

Read: पीएम मोदी को लिखा पत्र, उठाई किसानों की ये मांगे


ट्रेंडिंग ख़बरें