कपास, बाजरा, उड़द की आवक शुरू
(सभी तस्वीरें- हलधर)इस बार बरसात अधिक होने के कारण बाजरा जल्दी ही पक गया। इन दिनों धूप खिलने के बाद मंडियों में आवक ने जोर पकड़ लिया।
गत वर्ष जहां बाजरा 1600 से 1900 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका था, इस बार बाजरे के दाम 2100 रुपए से 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक है। वहीं, खराबे की आंशक के साथ उड़द के भाव 8000 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए है। जबकि, नई कपास के भाव रेशे की गुणवत्ता के आधार पर 6500-7200 रूपए प्रति कैंडी बोले जा रहे है।