कृषि उपज मंडियों में गेहूं -प्याज की आवक में बढौत्तरी

नई दिल्ली 13-May-2024 05:57 PM

कृषि उपज मंडियों में गेहूं -प्याज की आवक में बढौत्तरी (सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में गेहूं की आवक भी अच्छी बनी हुई है। इन दिनों बाजार में गेहूं के भाव में तेजी आई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई)व अन्य खरीद एजेंसियां गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)2275 और 125 रुपए बोनस सहित 2400 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद कर रही है। जबकि बाजार में गेहूं के भाव में तेजी आई। व्यापारी भी बाजार में अच्छा गेहूं खरीद रहे हैं। बाजार में किसानों को गेहूं का औसत भाव 2405 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है। जबकि, अच्छी गुणवत्ता की गेहूं 2900-3000 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे है।

प्याज के दामों में सुधार

निर्यात पर रोक हटने के बाद मंडियों में प्याज के थोक भाव बढऩे लगे हैं। पिछले सप्ताह केन्द्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटा दी। इसके बाद प्याज के थोक भाव में तेजी दर्ज की गई। हालांकि, दो-तीन दिन भावों में तेजी आने के बाद वापस भावों में कमी आई है। थोक व्यापारियों का कहना है कि प्याज के निर्यात की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी गई है। ऐसे में तात्कालिक रूप से भले ही प्याज के दाम बढ़े हैं। लेकिन, आगे बहुत अधिक तेजी की संभावना नहीं दिख रही। इसका कारण यह है कि निर्यात एक तय भाव से कम पर नहीं किया जा सकेगा। साथ ही, निर्यात पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगा दिया है। पिछले साल दिसम्बर में जब प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए पहुंच गई थी, तब सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी।


ट्रेंडिंग ख़बरें