प्याज के दामों में उछाल, जानें कहां पहुंची कीमतें
(सभी तस्वीरें- हलधर)राजस्थान में प्याज के कम दामों ने किसानों को रुला दिया है। वहीं, पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में प्याज किसानों को 'फीलगुड' कराने लगा है। प्रदेश की मंडियों में प्याज के थोक भाव इतने कम बोले जा रहे हैं कि आंसू बहाने पर मजबूर हैं। जबकि में प्याज की कीमतें तेजी दिखा रही हैं। मध्यप्रदेश के थोक बाजारों में पिछले एक सप्ताह (1-8 नवम्बर 2025) में प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई है। एग्रीकल्चर मार्केटिंग नेट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में प्याज का औसत थोक भाव 638.58 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जो पिछले सप्ताह 24-31 अक्टूबर, 2025 के भाव 592.06 रुपये प्रति क्विंटल की तुलना में करीब 8 फीसदी ज्यादा है।
गौतमपुरा मंडी में 102.6% की बढ़ोतरी
अगर बात करें सबसे ज्यादा वृद्धि की तो इस सप्ताह सबसे ज्यादा वृद्धि गौतमपुरा मंडी (अशोकनगर) में दर्ज की गई, जहां प्रति क्विंटल प्याज के भाव 429.61 रुपये से बढ़कर 870.25 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, यानी बीते एक सप्ताह में यहां 102.6% की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा, मैहर (सिवनी) में प्याज के भाव 800 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 2,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जोकि रिकॉर्ड वृद्धि है। वहीं राज्य की कुछ मंडियों में भारी गिरावट भी देखी गई। मनासा मंडी (नीमच) में प्याज के भाव 434.76 रुपये से घटकर 150.16 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इनके अलावा, शुजालपुर मंडी में प्याज के दाम 326.01 रुपये से घटकर 111.74 रुपये प्रति क्विंटल रहे। वहीं, सीहोर में प्याज के भाव 579.30 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 219.27 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

शामगढ़ में सबसे कम रहे प्रति क्विंटल भाव
प्याज के भाव इस सप्ताह सबसे अधिक भाव मैहर में 2,500 रुपये प्रति क्विंटल, करेरा और मोरेना में 1,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे। वहीं सबसे कम भाव क्रमश: शामगढ़ (109.95 रुपये), शुजालपुर (111.74 रुपये) और मनासा (150.16 रुपये) में दर्ज किए गए। राज्य का औसत थोक भाव 638.58 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जो पिछले सप्ताह से थोड़ी बढ़ोतरी दर्शाता है, लेकिन पिछले साल की तुलना में यह अभी भी काफी कम