मूंगफली 6500, ग्वार 6000 पार: बीकानेर मंडियों में जबरदस्त तेजी
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। गुजरात के व्यापारी अग्रिम सौदे पूरे करने के लिए बीकानेर की मंडियों में उमड़ पड़े हैं, जिससे एक सप्ताह में ही मूंगफली के भाव साढ़े पांच हजार से बढ़कर 6500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। मूंगफली के भावों में सुधार का फायदा किसान, व्यापारी और सरकार तीनों को हो रहा है। सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंगफली बेचने का दबाव कम हो गया है। भी करीब एक महीने मूंगफली का बंपर सीजन चलने वाला है। गुजरात का राजकोट सहित मूंगफली उत्पादन क्षेत्र देश में सर्वाधिक मूंगफली उत्पादन देता है। इसके बाद दूसरा नंबर पर बीकानेर आता है। परन्तु इस बार बीकानेरी मूंगफली की सुपर क्वालिटी ने देशदुनिया में अपनी धाक जमाई है।
ग्वार छह हजार की तरफ : मूंगफली की तरह दूसरी बड़ी कृषि जिंस ग्वार में भी तेजी है। तीन साल से ग्वार के भाव पांच हजार रुपए प्रति क्विंटल के भीतर ही घूम रहे थे। तेजी के साथ 5600 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल ग्वार बिकने लगा है। स्थानीय व्यापारी ग्वार ज्यादा खरीद रहे है।