लाल प्याज की कीमतों में उछाल, किसानों ने सफेद प्याज की फसल की हंकाई
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। देश में प्याज की कीमतें अपना अलग ही रंग दिखा रही है। प्रदेश के किसान खेतों में खड़ी प्याज की फसल को नष्ट कर रहे है। क्योंकि, प्याज की मौजूदा कीमतों से लागत भी नहीं निकल पा रही है। वहीं, दूसरी ओर निर्यात सौंदो में लाल प्याज की कीमते तेजी दिखा रही है। गौरतलब है कि अलवर जिले के किसानों ने करीब 300 हैक्टयर क्षेत्र में खड़ी प्याज की फसल को ट्रेक्टर चलाकर नष्ट कर दिया है। इधर, प्याज़ निर्यात इस वर्ष पिछले वर्ष के 11.5 लाख टन (1.15 मिलियन टन) के रिकॉर्ड आंकड़े को पार कर सकता है। वर्तमान में निर्यात योग्य प्याज़ की कीमत 16 से 21 प्रति किलोग्राम के बीच है। जबकि, एफओबी कीमत 29,000 से 35,000 प्रति मीट्रिक टन के औसत पर बनी हुई है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिर और मजबूत मांग को दर्शाती है।
सब्जियों के दामों में उछाल
मुहाना थोक सब्जी मंडी में कुछ सब्जियों के भावों में उछाल देखने को मिला। मटर फली, भिंडी, टमाटर, अदरक, करेला और शिमला मिर्च महंगी बिकीं। वहीं, फूल गोभी, पत्ता गोभी, नींबू औश्र कद्दू सस्ते बिके। नया आलू आज 25 से 30 रुपए के बीच बिका। इसके अलावा पुराना आलू और प्याज सस्ते बिके। पुराना आलू आज 8 से 14 रुपए और प्याज के दाम आज 7 से 15 रुपए के बीच रहे। वहीं लहसुन के दाम 25 से 80 रुपए के बीच रहे।