सप्ताह में 300 रूपए चढ़े चने के भाव
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। एक सप्ताह में ही इसके भाव 300 रुपए चढ़कर 7500 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। इसका असर यह हुआ कि चने की दाल और बेसन में भी तेजी आई है। आगामी दिनों में मांग बढऩे के साथ चने के भाव में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार देश में 35 प्रतिशत चने का उत्पादन कम हुआ है। इससे मंडी में चने की आवक कमजोर रही। सरकार के पास भी चने का स्टॉक कम है और विदेशी बाजार में भी चने की उपलब्धता कम होने के कारण सरकार की ओर से आयात शुल्क में छूट के बाद भी विदेशों से चने की आवक नहीं हो रही है। जबकि पिछली बार चने का बाजार भाव समर्थन मूल्य से भी कम था।
5 रुपए प्रतिकिलो तक बढ़ जाएंगे दाम
अच्छी बारिश के कारण इस बार किसानों का चने की खेती की तरफ रूझान बढ़ रहा है। खास बात यह भी है कि चने की बुवाई के दौरान किसान बीज के रूप में चने को ही काम में लेते हैं। इसके कारण सितंबर-अक्टूबर में बुवाई का सीजन शुरू होते ही चने की मांग और भी बढ़ेगी। त्योहारी सीजन में चने के भाव में 500 से एक हजार रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ सकती है।
35 रुपये किलो प्याज बेचेगी सरकार
शहरी इलाकों के बाजारों में प्याज 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है। प्याज की बढ़ती कीमतों का बोझ आम जनता पर नहीं पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज उपलब्ध करायेगी। सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने यह जानकारी दी।