सर्दियों में बकरी पालन से मुनाफा, वैज्ञानिक तरीके जानिए
(सभी तस्वीरें- हलधर)श्रीगंगानगर। पशु विज्ञान केंद्र, सूरतगढ द्वारा सर्दी के मौसम में बकरी पालन का वैज्ञानिक प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ. राजकुमार बेरवाल ने सर्दी के मौसम में बकरियों के रखरखाव के बारे में जानकारी दी। इसमें डॉ. बेरवाल ने बताया कि बकरियों से आर्थिक लाभ विभिन्न कारको पर निर्भर करता है जैसे कि अच्छी नस्ल, वैज्ञानिक प्रबंधन एवं मादा बकरी की देखभाल एवं नवजात बच्चों की समुचित व्यवस्था की जानकारी दी गई। साथ ही, बकरी के नवजात मेमनों के आहार प्रबंधन के साथ खींस पिलाना, चारा, दाना प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बकरियों में पेट के कीडेे की दवा, खनिज लवण, एजोला घास के महत्व बताए। बकरियों में बांझपन समस्या के कारण एवं निवारण, बकरी के दूध को मानव स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया।