सर्दियों पालतू श्वान की देखभाल
(सभी तस्वीरें- हलधर)अलग-अलग कुत्तों में ठंड के प्रति सहनशीलता का स्तर अलग-अलग होता है कुछ नस्ल जैसे कि हस्की कम तापमान को सहन करने में सक्षम होती है । यदि आप पालतू जानवर रखते हैं तो आपको भी निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपके पालतू जानवर के स्वास्थ्य पर मौसम के प्रतिकूल प्रभावों का असर कम हो
1- कुत्ते को कम तापमान होने की स्थिति में बाहर ठहलने और खेलने ना भेजें। उसे दिन के समय ही बाहर खेलने ले जाए। क्योंकि, कम तापमान की स्थिति में शीतघात का खतरा बना रहता है। पालतू को टहलाने ले जाए तो गर्म कपड़े लपेटे।
2- पालतू का हेयर कोट शरीर को गर्म रखने का कार्य करता है । अत: सर्दियों में इसे न काटे । नारियल तेल की मालिश आपके कुत्ते की त्वचा और कोट को हाइड्रेट करने के लिए बहुत बढिय़ा है । यह छोट-छोटे खरोचों को भी ठीक करती है। पिस्सू के काटने से होने वाली एलर्जी को भी कम करता है।
3-नहलाने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें। हमेशा ध्यान रखें कि कुत्तों के लिए बनाए शैंपू और कंडीशनर का ही इस्तेमाल करें। क्योंकि, कुत्तों की त्वचा का पीएच हमारी त्वचा से अलग होता है।
4- सर्दियों में कुत्तों की प्रभावी देखभाल के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी होता है। अत: उनके पानी को हर दो-तीन घंटे में बदलते रहे और ध्यान रहे की पानी ज्यादा ठंडा ना हो। ग्रेवी आधारित भोजन कुत्तों हाइड्रेटेड रखने का अच्छा उपाय है। यदि आप कुत्ते को किबल देते हैं तो उसे पानी में भिगोलें जिससे वह नरम हो जाए।
5- पालतू जानवर को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन दें। लेकिन, ज्यादा ना खिलाए। यदि आपके कुत्ते का वजन ज्यादा है और आप उसे दैनिक 2 कप भोजन दे रहे है तो उसे सर्दियों में 1.75 कप ही दे। यदि वह अधिक सक्रिय है और वजन भी सामान्य है तो भोजन को 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं । ताकि, पर्याप्त मात्रा में उसे कैलोरी मिल सके। उसके आहार में मछली का तेल व अधिक प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें।
6- बाहर से आने के बाद उनके नाक और पंजे पूछे। सर्दियों में नाक सूख जाती है । अत: स्नआउट बटर का उपयोग कर सकते हैं। पा बाम मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है।
डॉ दिलीप कुमार नागर ,
पशु चिकित्सा अधिकारी, बजरंग गढ़, बारां