31 तक करवाएं फसल बीमा

नई दिल्ली 17-Dec-2025 01:21 PM

31 तक करवाएं फसल बीमा

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2025-26 में अधिसूचित फसल चना, सरसों, जौ, इसबगोल, मैथी, तारामीरा, जीरा और गेंहू के लिए बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है। किसान इन फसलों के साथ-साथ फल-सब्जी फसलो का भी बीमा करवा सकेंगे।


ट्रेंडिंग ख़बरें