पाठक। देरी से बुवाई की जाने वाली गेहूं किस्म कौनसी है
(सभी तस्वीरें- हलधर)पाठक। देरी से बुवाई की जाने वाली गेहूं किस्म कौनसी है। इन किस्मों की बीज दर कितनी रखी जाती है। विस्तार से जानकारी देंवे।
पूबाराम, झालावाड़
हलधर टाइम्स। आपने देरी से बुवाई की जाने वाली गेहूं किस्म के बारे में जानकारी चाही है। देरी से बोये जाने वाली गेहूं किस्म में राज-3765, 3077, 4083 और राज-4238 शामिल है। इन किस्मों की बीज दर 125 किलो प्रति हैक्टयर रखे । बुवाई से पूर्व बीजों को 2 ग्राम थाइरम अथवा 2.5 ग्राम मैन्कोजेब तथा फिप्रोनिल 5 एससी 6 मिली प्रति किलो बीज दर से उपचारित करें।