फ्रेंचबीन की खेती: कम खर्च में जबरदस्त मुनाफे का फार्मूला
(सभी तस्वीरें- हलधर)फ्रांसबीन अथवा फ्रेंचबीन एक दलहनी सब्जी है। जिसमें प्रचुर मात्रा में पोषण पाया जाता है। फ्रेंचबीन की खेती किसान इसकी हरी फलियों के लिये करते हैं। लेकिन, इसकी फलियों को पकाकर दाल भी बनायी जा सकती है। इसमें आमदनी और ज्यादा बढ़ेगी।
भूमि:- इसकी खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है। लेकिन, बलुई दोमट व दोमट मिट्टी अच्छी पायी जाती है।
उन्नत किस्में
झाड़ीदार किस्में:- पंत अनुपमा, अर्का कोमल, कंटडर प्रीमियर, बीएल केबी
बेलदार किस्में:- केटुकी वंडर, पुसा हिमलत्ता, एसवीएम-1
बीजदर:- झाड़ीदार किस्म - 80-90 किग्रा प्रति हेक्टेयर
बेलदार किस्म:- 25-30 किग्रा प्रति हेक्टेयर
बुवाई का समय:- फरवरी
बीज की बुवा
झाड़ीदार किस्म: पंक्ति से पंक्ति की दूरी 45-60 सेमी, पौधों की दूरी 10-15 सेमी।
बेलदार किस्में: पंक्ति से पंक्ति की दूरी 100 सेमी।
बीजोपचार: बुवाई से पहले बीज को साईं जोनियम नामक जीवाणु से उपचार कर लें।
उर्वरक-खाद: 20-25 टन गोबर, नत्रजन 40 किग्रा, फास्फोरस 60 किग्रा, पोटाश 50 किग्रा प्रति हेक्टेयर। नत्रजन की आधी मात्रा का उपयोग फसल में फूल आने के समय करें।