रातों-रात टमाटर की फसल पर ‘कटवा लट’ का कहर

नई दिल्ली 05-Nov-2025 11:42 AM

रातों-रात टमाटर की फसल पर ‘कटवा लट’ का कहर

(सभी तस्वीरें- हलधर)

इस कीट की लटें रात्रि में भूमि से बाहर निकल कर छोटे-छोटे पौधों को सतह के बराबर से काटकर गिरा देती हैं। दिन में मिट्टी के ढेलों के नीचे छिपी रहती हैं। नियंत्रण हेतु क्यूनॉलफॉस 1.5 प्रतिशत चूर्ण 20 से 25 किलो प्रति हैक्टयर के हिसाब से भूमि में मिलावें।


ट्रेंडिंग ख़बरें