किसानों के सच्चे सेवक: आदान विक्रेताओं का प्रशिक्षण हुआ पूर्ण
(सभी तस्वीरें- हलधर)चित्तौडग़ढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र पर 15 दिवसीय खुदरा उर्वरक विक्रेता प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। इस मौके पर राजस्व अपील प्राधिकारी सुरेश चंद्र खटीक ने कहा कि आदान विक्रेता किसानों के सच्चे सेवक होने के साथ-साथ कृषि में बदलाव के वाहक भी है। उन्होनें कहा कि किसानों की आय बढौत्तरी में आदान विके्रताओ की भूमिका महत्वपूर्ण है। क्योंकि, किसान विके्रता की बात पर ज्यादा विश्वास करता है। ऐसे में आदान विक्रेता किसानों को जरूरत के ही कृषि आदान मुहैया करवाएं। साथ ही, जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने केलिए प्रोत्साहित करें। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आरएल सोनी ने प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़े रहने की बात कही। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ रतन लाल सोलकी ने उर्वरक दक्षता बढ़ाने के उपाय सुझाए। साथही, टिकाऊ खेती, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।