सोनामुखी की बुवाई का समय शुरू

नई दिल्ली 30-Jul-2024 05:41 PM

सोनामुखी की बुवाई का समय शुरू (सभी तस्वीरें- हलधर)

सोनामुखी की बुवाई का समय शुरू
सोनामुखी की बुवाई के लिए मध्य जुलाई से 15 सितम्बर तक का समय उपयुक्त होता है। एक हैक्टयर में बुवाई हेतु लगभग 10-12 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है। इसकी बुवाई हल अथवा ट्रेक्टर द्वारा सीडड्रील से 2-3 सेमी की गहराई पर करें। परन्तु छिटकाव पद्धति से भी बुवाई सफलतापूर्वक की जा सकती है। बुवाई करते समय कतार से कतार की दूरी 50 सेमी से अधिक नहीं हो। पौधे से पौधे की दूरी 30 सेमी रखनी चाहिए।


ट्रेंडिंग ख़बरें