राई की सफेद रोली बीमारी: लक्षण, कारण और प्रभावी रोकथाम उपाय

नई दिल्ली 02-Jan-2026 03:08 PM

राई की सफेद रोली बीमारी: लक्षण, कारण और प्रभावी रोकथाम उपाय

(सभी तस्वीरें- हलधर)

रोग के लक्षण: पौधे की पत्तियों के नीचे सफेद रंग के धब्बों के रूप में दिखाई देते हैं। फसल में अधिक सिंचाई अथवा नमी से रोग बढ़ता है। फलियां गुच्छे में बदल जाती हैं। रोग ग्रसित पौधों पर या तो बीज नहीं बनते अथवा कम और छोटे आकार के बनते हैं। उत्पादन के साथ गुणवत्ता भी गिर जाती है।

रोकथाम: फसल पर मैन्कोजेब 0.2 ग्राम अथवा रिडोमिल 0.1 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।


ट्रेंडिंग ख़बरें