7 हजार पैक्स में शिविरों का आयोजन
(सभी तस्वीरें- हलधर)सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक
जयपुर। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने कहा कि सहकार सदस्यता अभियान के तहत 7 हजार पैक्स में शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इससे सदस्यों की संख्या में बढौत्तरी दर्ज हुई है। वे सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में बोल रही थी। उन्होने निर्देश दिए कि जिन पैक्स में व्यवस्थापकों के आन्दोलन के कारण शिविरों का आयोजन नहीं हो पाया, उनमें शिविरों का आयोजन किया जाए। उन्होंने जिला प्रभारियों को निरन्तर प्रभार वाले जिलों के अधिकारियों को सम्पर्क में रहकर गहनता से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
6.30 लाख नए सदस्य
बैठक में बताया गया कि सहकारी समितियों के 6.30 लाख से अधिक नये सदस्य बनाये जा चुके हैं। पैक्सविहीन 1,580 ग्राम पंचायतों में सर्वे की कार्यवाही की जा चुकी है। इनमें से 1,120 पैक्स के लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की जा चुकी है और विभाग को पैक्स गठन केलिए 1,100 प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।
भूमि का चयन
गोदाम निर्माण केलिए 1,235 सहकारी समितियों में भूमि का चिह्नीकरण किया जा चुका है। जबकि, 1,140 समितियों द्वारा भूमि आवंटन के लिए आवेदन किया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लम्बित आवेदनों में से 31 हजार 352 कृषकों की आधार सीडिंग और 22 हजार 670 कृषकों की ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण किया गया है। इसी प्रकार, 7.75 लाख से अधिक लोगों को प्रस्तावित नवीन सहकारी कानून के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी अभियान के अंतर्गत दी गई है।