अब खेती बनेगी हाईटेक, ग्राम-2026 से किसानों को होगा फायदा

नई दिल्ली 08-Jan-2026 01:46 PM

अब खेती बनेगी हाईटेक, ग्राम-2026 से किसानों को होगा फायदा

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026 (ग्राम) में किसानों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस राज्य स्तरीय आयोजन में 50 हजार से अधिक किसानों के भाग लेने की संभावना है। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) का उद्देश्य कृषि में नवाचार, स्मार्ट फार्मिंग, आधुनिक तकनीकों के प्रसार और निवेश को प्रोत्साहित करना है। ताकि, राजस्थान कृषि निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी बन सके। वे दुर्गापुरा स्थित कृषि संस्थानों का भ्रमण कर रहे थे। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं से किसानों की आमदनी में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि आज का किसान आधुनिक तकनीकों को तेजी से अपना रहा है, जिससे राज्य सरकार की कृषि नीतियां धरातल पर सफल साबित हो रही हैं। श्रीगंगानगर में स्थापित गाजर मंडी को उन्होंने किसानों की आय बढाने की दिशा में एक सफल प्रयोग बताया। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव कृषि-उद्यानिकी मंजू राजपाल, आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल, आयुक्त उद्यानिकी शुभम चौधरी, निदेशक कृषि विपणन विभाग राजेश कुमार चौहान सहित कृषि- उद्यान विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सफलता की कहानियों पर जोर

श्याम ऑडिटोरियम में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने प्रदेशभर से आए प्रगतिशील किसानों और कृषि विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने किसानों की सफलता की कहानियों, कृषि नवाचारों और जमीनी स्तर पर आ रही चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, समाधान का आश्वासन दिया। उन्होने किसानों से जीरा, पानमेथी, ईसबगोल, अनार, सीताफल, आंवला, लहसुन, गाजर, शिमला मिर्च, गुलाब, औषधीय पौधों और मधुमक्खी पालन जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी ली।


ट्रेंडिंग ख़बरें