गाय सनातन संस्कृति की अमर धरोहर
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोपाष्टमी पर्व के मौके पर गौपूजन करते हुए गौमाता को गुड खिलाकर वस्त्र अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोपाष्टमी भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व ही नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति की अमर धरोहर है। यह गौमाता के प्रति हमारे आदर, सेवा और संरक्षण की भावना का प्रतीक है। हमारी सरकार गौसंवर्धन, गौशालाओं के उन्नयन तथा गौपालकों के सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। गौरतलब है कि पंजीकृत गौशालाओं में गोपाष्टमी पर्व को महोत्सव के रूप में मनाया गया।
यहां गायों के नाम एफडी
झुंझुनूं जिले के भोडक़ी गांव में एक ऐसी गोशाला है, जहां पर गायों के नाम एफडी करवाकर गायों और गोशाला को आर्थिक सुरक्षा का कवच दिया गया है। गांव के लोगों ने मिलकर सेवा और समर्पण की अनूठी मिसाल कायम की है। वर्तमान में गोशाला में 1032 गायें हैं और यहां की 70 गायों में से प्रत्येक के लिए बैंक में एक-एक लाख रुपए की एफडी कराई गई है। यह गोशाला जिला स्तर पर सम्मानित भी हो चुकी है। गौरतलब है कि गांव के 313 ग्रामीण सदस्य हर महीने 500 रुपए की नियमित सहायता राशि गोशाला को देते हैं।
गौ-ग्वालों का किया पूजन
स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान जयपुर मेंगोपाष्टमी के अवसर पर संस्थान के पशुधन फार्म संकुल में गौपूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर ग्वालों को माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. धर्म सिंह मीना और रूवास जयपुर के कुलगुरू प्रो. त्रिभुवन शर्मा ने सम्बोधित किया।