ग्राम-2026 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
(सभी तस्वीरें- हलधर)कोर ग्रुप की बैठक आयोजित
जयपुर। नव वर्ष 2026 में राज्य सरकार के द्वारा ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का आयोजन किया जायेगा। इसका आयोजन एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर जेईसीसी सीतापुरा, जयपुर में होना है। पिछले दिनों ग्राम कोर ग्रुप की बैठक में शासन सचिव राजन विशाल ने नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही, कार्यात्मक समितियों का गठन, समितियों के अधिकारियों का विभागवार नामांकन, अन्य विभागों की भूमिका और जिम्मेदारियों, विभागीय प्रदर्शनियों, सेमिनारों और बैठकों की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। शासन सचिव ने बताया कि ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों से 50 हजार किसान भाग लेंगे। बैठक में आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल, जल ग्रहण विकास विभाग के निदेशक मुहम्मद जुनैद बीज निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद शर्मा, अतिरिक्त निदेशक कृषि (अनुसंधान) अजय कुमार पचौरी सहित संबंध विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
आयोजित होंगे रोड शो
इससे पूर्व राजस्थान के कृषि क्षेत्र में उपयोगी विश्व स्तरीय तकनीकी हस्तानांतरण के लिए विदेशों में रोड शो आयोजित किये जायेंगे। किसान सशक्तीकरण ही ग्रामीण विकास की पूंजी है। इसी ध्येय के साथ ग्राम एग्रीटेक मीट आयोजित किया जायेगा।