कीटनाशक कानून बदलेगा? सरकार ने मांगे आमजन से सुझाव

नई दिल्ली 15-Jan-2026 05:39 PM

कीटनाशक कानून बदलेगा? सरकार ने मांगे आमजन से सुझाव

(सभी तस्वीरें- हलधर)

नई दिल्ली। कृषि मंत्रालय ने कीटनाशक प्रबंधन विधेयक-2025 के मसौदें पर आमजन से सुझाव आमंत्रित किए है। नये विधेयक का मसौदा कृषि मंत्रालय की बेवसाइट पर उपलब्ध है। इसके लिए 4 फरवरी तक ईमेल rajbir.yadav@gov.in और jyoti.uttam@gov.in पर प्रेषित कर सकते है।


ट्रेंडिंग ख़बरें