केवीके पर विकसित हो प्राकृतिक खेती के मॉडल
(सभी तस्वीरें- हलधर)समीक्षा बैठक में बोले शिवराज
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्रों को सरकार नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचानी चाहिए। साथ ही, इंटीग्रेटेड फार्मिंग और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मॉडल बनाकर कार्य करें। केंद्रीय मंत्री ने आईसीएआर के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कृषि विज्ञान केंद्रों की कार्यप्रणाली को सुचारू करने के साथ ही इनकी प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए इन्हें समुचित वित्तीय, मानव संसाधन और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाए। वे कृषि विज्ञान केन्द्रों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होने बताया कि वर्तमान में 731 केवीके हैं, जिनके नेटवर्क का विस्तार करने के साथ ही उन्हें छोटे किसानों के हित में मजबूती देना आवश्यक है। उन्होंने केंद्रों में कार्यरत वैज्ञानिकों और कर्मचारियों की योग्यता अनुरूप