मैनेजमेंट कोटे में विवि. की खत्म होगी मनमानी

नई दिल्ली 22-Nov-2025 12:32 PM

मैनेजमेंट कोटे में विवि. की खत्म होगी मनमानी

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय अब मैनेजमेंट कोटे की सीटों में अपने चहेतों को लाभ नहीं पहुंचा पायेगा। इससे विश्वविद्यालयो की प्रवेश में धांधली और मनमानी खत्म होगी। दरअसल, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद, नई दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर दाखिले के लिए विश्वविद्यालयेां को एनईईटी (यूजी) की मैरिट को आधार मानना होगा। गौरतलब है कि वीसीआई ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ के फैसलें का हवाला देते हुए सभी राज्यों के सरकारी-गैर सरकारी पशु विज्ञान विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखा है। 

क्या कहा पत्र में

वीसीआई ने अपने पत्र में कहा है कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ ने निर्णय में प्रबंधन कोटे में प्रवेश के लिए एनईईटी (यूजी) योग्य मेरिट सूची का उपयोग करने के परिषद के निर्णय को बरकरार रखा है। ऐसे में सभी विश्वविद्यालय नीट मैरिट के आधार पर ही प्रवेश दें पायेंगे। 

नहीं तो होगा ये

परिषद ने स्पष्ट किया है बीवीएससी एवं एएच पाठ्यक्रम में नीट मैरिट को आधार नहीं बनाने की स्थिति में परिषद ऐसे सभी प्रवेश रद्द करने के लिए बाध्य होगी। साथ ही, सभी राज्यो की पशु चिकित्सा परिषद को बीवीएससी एवं एएच पाठ्यक्रम कार्यक्रम उत्तीर्ण होने वाले ऐसे अभ्यर्थियों का पंजीयन नहीं करने के निर्देश देगी।