विजन राजस्थान: कृषि-ग्रामीण विकास का बनाएं नया रोडमैप
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव वी श्रीनिवास ने कृषि सम्बद्ध विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने वर्ष 2047 के लक्ष्य को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की गतिविधियों का ब्यौरा पेश किया। मुख्य सचिव वी श्रीनिवास ने विभागीय गतिविधियों और योजनाओं से रूबरू होने के बाद कृषि और ग्रामीण विकास को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष 2047 तक विकसित राजस्थान के लिए दीर्घकालिक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सुशासन पर जोर देते हुए योजना क्रियान्वयन में पारदर्शिता, प्रभावशीलता और जनहित सर्वोपरि रखने की भी बात कही। बैठक के दौरान आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल ने बताया कि प्रदेश में जलवायु स्मार्ट कृषि के प्रयास किये जा रहे हैं। कृषि में तकनीक उपयोग, फसल उत्पादन और किसान आय में बढौत्तरी के प्रयास जारी है। वहीं, शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, सेक्स सॉर्टेड कृत्रिम गर्भाधान और मत्स्य में ई-ऑक्शन पोर्टल के बारे में जानकारी दी। जबकि, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्रेया गुहा ने राजीविका से महिला आत्मनिर्भरता वाली विभिन्न गतिविधियों और प्रमुख शासन सचिव सहकारिता मंजू राजपाल ने सहकारी समितियों के डिजिटलीकरण , पैक्स कम्प्यूटरीकरण, कोल्ड स्टोरेज का विकास पर प्रकाश डाला।