पशु उत्पाद की मार्केटिंग और प्रसंस्करण पर करें फोकस- राज्यपाल (सभी तस्वीरें- हलधर)
पशु उत्पाद की मार्केटिंग और प्रसंस्करण पर करें फोकस- राज्यपाल
राज्यपाल कलराज मिश्र ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशु उत्पादों की मार्केटिंग , प्रसंस्करण और लघु उद्योग प्रोत्साहन की आवश्यकता जताई है।
पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर का सातवां दीक्षांत समारोह राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस समारोह में 538 छात्र-छात्राओं को स्नातक, 106 को स्नातकोत्तर और 21 को विद्यावाचस्पति की उपाधियां प्रदान की गई। इसी तरह 29 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए विभिन्न पदकों से नवाजा गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के तहत उद्यमिता आधारित नए पाठ्यक्रम तैयार करें। साथ ही, पशु उत्पादों की मार्केटिंग, प्रसंस्करण और लघु उद्योग स्थापना की दिशा में भी कार्य करें। ताकि, पोषण सुरक्षा के साथ-साथ गांवों में रोजगार सृजन को बढ़ावा मिल सके। इससे किसानों और पशुपालकों की आय में भी बढौत्तरी होगी। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति कुलपति प्रो. सतीश गर्ग ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और शेर ए कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नज़ीर अहमद गनई ने दीक्षांत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके उन्हें प्राप्त करने में जुट जाएं। इस अवसर पर राज्यपाल ने जोधपुर के नवीन पशु चिकित्सा महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन, शालिहोत्रा भवन, स्वामी विवेकानंद छात्रावास, बीकानेर प्रांगण में भगिनी निवेदिता छात्रावास और शालिहोत्र अति-विशिष्ठ अतिथि गृह आदि कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।