रिसर्च और शिक्षा की गुणवत्ता सर्वोपरी
(सभी तस्वीरें- हलधर)उदयपुर। एमपीयूएटी के अनुसंधान निदेशालय की समीक्षा बैठक कुलगुरू डॉ. प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कुलगुरू ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने अनूठे अनुसंधान प्रयोग में विशेष पहचान बनाएं हुए है। उन्होंने कहा कि रिसर्च और शिक्षा की गुणवत्ता को बनाएं रखना सर्वोपरी है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत-2047 के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही नई रिसर्च परियोजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाएं जायेंगे। इससे पूर्व अनुसंधान निदेशक डॉ. अरविंद वर्मा ने अनुसंधान गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र गीत वंदे मातरम के 150 वर्षाे के सफर पर भी प्रकाश डाला गया। बैठक में क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान डॉ. अमित त्रिवेदी सहित परियोजना प्रभारी मौजूद रहें।
जैविक कृषि संगोष्ठी आयोजित
उधर, राजस्थान कृषि महाविद्यालय में जैविक कृषि द्वारा कौशल विकास विषय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुलगुरू डॉ. प्रताप सिंह कहा कि जैविक कृषि से किसान अपने साथ-साथ आमजन को बेहत्तर स्वास्थ्य प्रदान कर सकता है। कार्यक्रम को भारतीय किसान संघ के चित्तौड़ प्रान्त संगठन मंत्री परमान्नद ने भी सम्बोधित किया। उन्होने किसानो को गौ आधारित खेती के बारे में जानकारी दी।