नए मूंग, मूंगफली, सोयाबीन की आवक शुरू
(सभी तस्वीरें- हलधर)जबकि, बीकानेर संभाग में नई मूंगफली मंड़ी पहुंची है। कारोबारियो के अनुसार नए मूंग के भाव 7 हजार रूपए प्रति क्विंटल से ऊपर बोले गए। जबकि, मूंगफली की खरीद बाजार भाव से थोडे ऊपर हुई। वहीं, सोयाबीन के भाव 3900 रूपए प्रति क्विंटल से अधिक बोले गए। व्यापारियों का कहना है कि अभी फसलों की सीमित आवक हो रही है। आगामी पखवाडे में जिसों की आवक बढऩे की उम्मीद है। उधर, सिरसा लाइन की मंडियों में नई कपास की आवक होने के समाचार है।