14 से पशु कल्याण पखवाड़ा शुरू, शिविर-प्रतियोगिताओं की भरमार

नई दिल्ली 13-Jan-2026 03:07 PM

14 से पशु कल्याण पखवाड़ा शुरू, शिविर-प्रतियोगिताओं की भरमार

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। आगामी 14 से 30 जनवरी तक प्रदेशभर में पशु कल्याण पखवाडा मनाया जाएगा। इसमें पशु कल्याण से जुडी हुई विभिन्न गतिविधियां जैसे कि पशुओं के लिए शिविरों का आयोजन, गौशालाओं का वृहद स्तर पर डिवर्मिंग शिविर का आयोजन, स्कूलों आदि में पशु कल्याण, पर्यावरण संबंधी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, आमजन में पशु क्रूरता की जानकारी के लिए पशु कल्याण गोष्ठी का आयोजन सहित कई आयोजन किए जायेंगे।


ट्रेंडिंग ख़बरें