मधुमक्खी पालन से बढ़ेगी कमाई, उदयपुर में किसानों को खास ट्रेनिंग
(सभी तस्वीरें- हलधर)उदयपुर। विद्या भवन कृषि विज्ञान केन्द्र और उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मधुमक्खी पालन योजना के तहत किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में 50 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षक डॉ.दीपक कुमार जैन ने किसानों को मधुमक्खी पालन के लाभ, मधुमक्खी का जीवन चक्र, आवश्यक सामग्री, मधुमक्खी की जातियां और रोग प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। वहीं, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रफुल्ल भटनागर ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों के बारे में बताया। उपनिदेशक उद्यान डॉ. कैलाश शर्मा ने कहा कि मधुमक्खी पालन करके किसान अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण के दौरान उद्यमी मोहनलाल खटीक ने प्रायोगिक रूप से मधुमक्खी से शहद निष्कासन, कॉलोनी का रखरखाव आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को कृषि अधिकारी डॉ. जिज्ञासा और डॉ. चंद्रशेखर, संजय धाकड़, डॉ. बहादुर सिंह, डॉ. जीवन और प्रियंका ने भी सम्बोधित किया।