आत्मनिर्भरता के लिए आयुर्वेद से जुड़े गौशालाएं

नई दिल्ली 24-Dec-2025 02:19 PM

आत्मनिर्भरता के लिए आयुर्वेद से जुड़े गौशालाएं

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। गौशालाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्य सचिव वी श्रीनिवास ने आयुर्वेद से जुडने की सलाह दी। उन्होंने गौमूत्र और गोबर से बेहतर लाभ प्राप्त करने और सीएसआर के तहत भामाशाहों को गौशाला से जोडने के निर्देश दिए। वे गौशाला संचालकों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के अनुदान की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए। उन्होंने एक पोर्टल बनाने के भी निर्देश दिए जिसपर गौशाला के निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट डाली जाए। उन्होंने मोबाइल वेटरिनरी यूनिट की गौशालाओं के लिए बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में पशुपालन, गोपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा 150 से भी अधिक संख्या में गौशाला संचालक उपस्थित थे।

शुरू होगा मासिक निरीक्षण

बैठक में शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने गायों के पोषण, रखरखाव और उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए गौशालाओं के मासिक निरीक्षण की व्यवस्था की जा रही है। महीने के पहले सप्ताह में सभी गौशालाओं में जाकर एक निरीक्षण दल वहां की व्यवस्थाओं को देखेगा और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। उस रिपोर्ट के आधार पर गौशालाओं के सुदृढीकरण के लिए योजना बनाकर काम किया जाएगा। शासन सचिव ने एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रदेश की आदर्श गौशालाओं का प्रदर्शन भी किया।