जयपुर में मास्टर ट्रेनर कार्यशाला, प्रति पशु उत्पादन बढ़ाने पर फोकस
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। पशुधन प्रबंधन और प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीएसडब्ल्यूआरआई, अविकानगर के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में प्रदेश कई मामलों में नंबर एक पर हैं। लेकिन, हमारा लक्ष्य प्रति पशु उत्पादन बढाना होना चाहिए। इसके लिए जी प्लस ई मॉडल को लागू करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अच्छे प्रदर्शन के लिए पशुओं की नस्ल और उसके आधार पर उनका रखरखाव बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पशुधन गणना एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, जिसके आधार पर सारी योजनाओं का निर्माण होता है। उन्होंने समय समय पर होने वाले इस तरह के प्रशिक्षण को पशु चिकित्सकों के साथ विभाग के लिए भी बहुत उपयोगी बताया। कार्यशाला में निदेशक पशुपालन डॉ सुरेशचंद मीना ने कहा कि इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में जो भी जानकारी लेकर यहां से जाएं उसे और लोगों तक भी पहुंचाएं। कार्यशाला में प्रदेश से 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।