मुर्गीपालन से रोजगार, कम लागत में ज्यादा कमाई का तरीका
(सभी तस्वीरें- हलधर)जोधपुर। किसान कौशल विकास केंद्र की ओर से मुर्गीपालन विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ वीएस जैतावत ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कौशल में वृद्धि के साथ-साथ आमदनी बढाने में सहायक है। उन्होंने कहा कि मुर्गी पालन स्वरोजगार का बेहतरीन जरिया है। इससे कम समय में ही व्यवसाय के स्तर को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, मुर्गीपालन की वैज्ञानिक विधियों को अपनाकर आर्थिक स्वावलंबन प्राप्त किया जा सकता है। केंद्र, डॉ प्रदीप पगारिया ने बताया कि अब तक 1000 से अधिक प्रतिभागियों को केंद्र की ओर से प्रशिक्षण दिया जा चुका है।