पशुधन फार्म में रिकॉर्ड रखने का महत्व

नई दिल्ली 30-Jul-2024 05:05 PM

पशुधन फार्म में रिकॉर्ड रखने का महत्व (सभी तस्वीरें- हलधर)

पशुधन फार्म में रिकॉर्ड रखने का महत्व 
किसी व्यवसाय को शुरू करने और उसके सफ ल संचालन के लिए उस व्यवसाय से संबंधित आंकड़ों का होना अति आवश्यक है । व्यवसायी चाहे कोई बहुराष्ट्रीय कंपनी चला रहा हो अथवा चाहे कोई छोटे पशुपालक हो। अपने व्यवसाय के रिकॉर्ड को लिखित रूप में रखना अनिवार्य होता है । अमूमन हम देखते हैं कि छोटे पशु पालक लिखित मे रिकॉर्ड नहीं रखते हैं। जिसके कारण उनके आगे आने वाली पशुधन संबंधित समस्या के बारे में निर्णय लेते समय अपने स्मृति पर निर्भर रहना पड़ता है । यह स्मृति कुछ समय बाद धूमिल हो जाती है और हर बार उसे समान समस्या के लिए शुरू से शुरुआत करनी पड़ती है। जिससे पशुपालक का समय और धन दोनों का अपव्यय होता है । डेयरी फ ार्म पर पशुधन से संबंधित रिकॉर्ड रखना आवश्यक होता है। क्योंकि, उसे हम जान सकते हैं कि डेयरी फार्म किस प्रकार की नस्ल से कितना उत्पादन हो रहा है। फार्म रिकॉर्ड छात्र को स्कूल में प्राप्त होने वाले रिपोर्ट कार्ड की तरह है। जिससे पशुपालकोंं के पास फार्म के रिकॉर्ड है तो वह बता सकते हैं कि दूसरे पशुपालकोंं की तुलना में खुद का पशु कितना अच्छा है। उसका प्रबंधन किस तरह से किया जा रहा है। साथ ही, पशु संचालन की ताकत और कमजोरियों को भी देख सकते है। 
रिकॉर्ड रखने के फायदे
>     पिछलेरिकॉर्ड पशुओं के मूल्यांकन के लिए आधार प्रदान करते हैं। पशुओं के चयन और छटनी में मदद करते है।
>     पशुओं के वंशावली और इतिहास रिकॉर्ड तैयार करने में मदद करता है।
>     पिछलेरिकॉर्ड का आंकलन करने में मदद करता है। और आंतरिक प्रजनन को रोकने के लिए बेहतर प्रजनन योजना तैयार करता है। जो बेहतर माता-पिता का चयन करता है और बेहतर प्रतिस्थापन और छटनी में मदद करता है। 
बेलों की आने वाली संतान के प्रशिक्षण में मदद करता है।
>     पशुओं के आहार पर लगने वाले लागत अथवा लाभों का विश्लेषण करने में मदद करता है। इसलिए उच्चतम लाभ पाने के लिए आर्थिक मूल्यांकन तैयार करने में मदद करता है।
>     पशुओं के झुंड में होने वाली असामान्य स्थितियों या रोग की स्थिति का आंकलन लगाने में मदद करता है । जैसे शरीर के वजन में कमी, दुध उत्पादन में कमी आदि।
>     रिकॉर्ड से पशुओं के झुंड में आमतौर पर होने वाली बीमारियों को खोजने में मदद करता है और इसी प्रकार टीकाकरण, कर्मीनाशक आदि जैसे एहतियाती उपायों को समय पर तैयार करता है।
>     किसी पशु की खरीद और बिक्री के लिए उसकी उचित कीमतों को तय करने में मदद करता है।
>     पशुओं के समूह को बेहतर पर्यवेक्षण और प्रबंधन में मदद करता हैं।
>     रिकॉर्ड के आधार पर डेयरी फार्म की आय और व्यय का अनुमान लगा सकते है।
>     दुधउत्पादन की लागत का अनुमान लगा सकते है।
>     प्रत्येकवर्ष लाभ/हानि की मात्रा निर्धारित करने और फार्म के लिए भविष्य के लक्ष्यों निर्देशों को निर्धारित करने के लिए विभिन्न वर्षों में पशुओं के झुंड के प्रदर्शन की तुलना करना।
डेयरी फार्म में रखे जाने वाले रिकॉर्ड
पशुधन रजिस्टर
यह रजिस्टर फार्म में पशुओं की संख्या के साथ उनकी पहचान संख्या, जन्मतिथि, पिता नंबर, माता नंबर, बछड़ा और लिंग, बियाने की तारीख, खरीद की तारीख, बिक्री की तारीख, नीलामी आदि  दर्ज करता है।
ब्यांत रजिस्टर
यह रजिस्टर पशुओं पर होने वाली ब्यातों के रिकॉर्ड बनाये रखता है। यह बछड़ों के माता - पिता की संख्या, बछड़ा संख्या, लिंग और जन्म की तारीख और किसी भी दूसरी टिप्पणी जैसे बछड़ों की सामान्य/असामान्य स्थिति को बनाए रखता है।
दैनिक दुध उपज रजिस्टर
यह रजिस्टर गायों के दैनिक दुध की उत्पादन को रिकॉर्ड करता है।
बछड़ा रजिस्टर
फार्म में बछड़ों के रिकॉर्ड, बछड़े की संख्या, बछड़े का लिंग, पिता संख्या, माता संख्या, जन्म के समय का वजन आदि का रखरखाव करता हैं।
बाल पशुधन विकास रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड अलग-अलग अन्तराल पर युवा पशुओं का वजन बनाए रखता है।
दैनिक आहार रजिस्टर
यह रजिस्टर जानवरों को प्रतिदिन दी जाने वाले धान, सूखा चारा, हराचारा की राशि का रिकॉर्ड रखता है। जिससे उत्पादन को और अधिक बढ़ाया जा सकता है।
झुंड स्वास्थ्य रजिस्टर
यह रजिस्टर रोग ग्रस्त जानवरों के रिकॉर्ड के साथ-साथ उसका इतिहास, लक्षण, निदान रोग, उपचार और पशु चिकित्सक जिनसे इलाज करवाया उनके नाम का रिकॉर्ड रखता है।
पशु प्रजनन रजिस्टर
 यह रजिस्टर फार्म में होने वाले प्रजनन का विवरण रखता है जैसे कि ब्यात की संख्या, बियाने की तारीख, ताप में आने की तारीख और गर्भावस्था निदान रिकॉर्ड, बियाने की अपेक्षित तिथि, बियाने की वास्तविक तिथि आदि।
पशु इतिहास रजिस्टर
यह पशु संख्या, नस्ल, जन्मतिथि, पिता - माता संख्या, दुग्धउत्पादन रिकॉर्ड, दुध देना बन्द करने की तारीख, निपटान/मृत्यु की तारीख, निपटान का कारण आदि को बनाए रखता है। 


ट्रेंडिंग ख़बरें