पुष्कर मेले में छाए 15 करोड़ के शाहबाज और 23 करोड़ की नगीना
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेले का झंड़ारोहण और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया। इस साल पशु मेले में 15 करोड़ रुपये का घोड़ा और 23 करोड़ रुपये का भैंसा लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। चंडीगढ़ के गैरी गिल की घुड़साल के ढाई साल के घोड़े शाहबाज को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। शाहबाज कई शो जीत चुका है। यह एक प्रतिष्ठित वंश से है। इसकी कवरिंग फीस दो लाख रुपये है। हम इसके 15 करोड़ रुपये मांग रहे हैं। मेले में इस घोडे के साथ ही, पंजाब के भटिंडा की शान नगीना भी शामिल है। नगीना मशहूर घोड़े दिलबाग की बेटी है, जिसने देशभर के कई हॉर्स शो में खिताब जीते हैं। नगीना अब तक पांच राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुकी है और मात्र 31 महीने की उम्र में अपनी नस्ल की सर्वश्रेष्ठ घोडिय़ों में गिनी जाती है।
अश्ववंश की आवक बढ़ी
पशुपालन विभाग की ओर से मंगलवार की दोपहर तक मेला मैदान में कुल 4336 पशुओं की आवक दर्ज की गई है। इनमें सर्वाधिक 3427 अश्ववंश तथा 1420 ऊंट वंश है।
600 किलो वजनी भैंसा
मेला मैदान में उज्जैन से आया 600 किलो वजनी, 8 फीट लंबा और साढ़े पांच फीट ऊंचा भैंसा आकर्षण का केन्द्र रहा। भैंसा पालक ने पहली बार मेले में आना बताया। पशुपालक ने बताया कि करीब साढ़े तीन वर्ष की उम्र के भैंसे को पालने में रोजाना डेढ हजार रुपये तक की खुराक देनी पड़ती है। भोजन के रूप में बिनौला खल, चना चोपर, अंडे, चनाचूरी, तेल, दूध, घीकल्चर और लीवर टॉनिक दिया जाता है।
