चित्तौड़गढ़ का किसान: सब्जी उत्पादन से बदली किस्मत दो साल में

नई दिल्ली 22-Dec-2025 03:37 PM

चित्तौड़गढ़ का किसान: सब्जी उत्पादन से बदली किस्मत दो साल में

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयसिंहपुरा, चित्तौडगढ। सब्जी फसल उत्पादन से जुडक़र आर्थिकी को संवारने वाला यह किसान है रामनारायण धाकड़। जो दो साल के भीतर ही अपनी आय का आंकड़ा दोगुना कर चुका है। गौरतलब है कि इस किसान ने यहां-वहां नौकरी करने के बजाएं खेतों को चुना और सफल भी रहा। किसान रामनारायण ने हलधर टाइम्स को बताया कि पुश्तैनी भूमि का रकबा महज 10 बीघा है। शुरूआत में परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर रही। लेकिन, अब परिवार की आर्थिक तस्वीर बदलने लगी है। यह बदलाव आया है सब्जी फसल के उत्पादन से। उन्होने बताया कि खेती करते हुए स्नातकोत्तर तक पढ़ाई की और खेती से ही आजीविका चलाने की सोच के साथ अपने कंधो पर खेती की जिम्मेदारी ले ली। उन्होंने बताया कि शुरूआत तो परम्परागत फसल उत्पादन के साथ हुई। लेकिन, अब तकनीक आधारित खेती करके लाभ बढाने में जुटा हुआ हॅू। उन्होंने बताया कि सिंचाई के लिए मेरे पास कुआं है। परम्परागत फसलों में लहुसन, मूंगफली, गेहूं और पशुधन के लिए चारे की बुवाई करता हॅॅू।

ऐसे बढ़ी आय

उन्होंने बताया कि मिर्च-टमाटर के साथ शुरू हुई सब्जी फसलों की खेती में अब खीरा भी जुड़ चुका है। ओपन फील्ड में इन सब्जी फसलो के उत्पादन से बीघा से 1. 35 लाख रूपए का शुद्ध मुनाफा मिल रहा है। इसके अलावा तरबूज की फसल भी लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि सब्जी  फसलों में प्लास्टिक मल्च का उपयोग कर रहा हॅू। वहीं, सिंचाई के लिए बूंद-बूंद सिंचाई उपयोग में ले रहा हूॅ।

नर्सरी से भी लाभ

उन्होंने बताया कि अपने साथ-साथ अब दूसरे किसानों के लिए भी सब्जी और फूलदार पौधों की पौध तैयार करने लगा हॅू। 70 गुना 30 आकार में नर्सरी स्थापित की हुई है। इसमें मिर्च, बैंगन, टमाटर, गोभी सहित दूसरी सब्जियों की पौध तैयार करता हॅू। उन्होने बताया कि नर्सरी स्थापना बाद से अब तक 50 से 55 हजार रूपए की आमदनी ले चुका हॅू। उन्होने बताया कि इन दिनों खेत में पपीता के पौधों का रोपण कर रहा हॅू।

पशुपालन से बेहत्तर आय

उन्होंने बताया कि पशुधन में मेरे पास 1 गाय और 6 भैंस है। प्रतिदिन 4-5 लीटर दुग्ध डेयरी को बिक्री कर रहा हूूॅ। इससे पशुधन का खर्च निकल जाता है। पशु अपशिष्ट का उपयोग वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने में कर रहा हॅू। वर्मी की दो बेड मेरे पास है।


ट्रेंडिंग ख़बरें