50 लाख से अधिक किसानों को मिलेंगे 1000 करोड़ रुपए...
(सभी तस्वीरें- हलधर)कृषि अनुदान का इंतजार कर रहे लाखों किसानों के लिए अच्छी ख़बर है। राजस्थान सरकार ने किसानों को 1000 करोड़ रुपये की राहत देने का फैसला किया है। इस वर्ष अत्यधिक बरसात से प्रदेश के कई जिलों के किसानों को खरीफ फसल में काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खरीफ फसल खराबे में कृषि अनुदान को स्वीकृति दे दी है। जानकारी के अनुसार, 50 लाख से अधिक किसानों को एक हजार करोड़ रुपए कृषि अनुदान के तौर पर वितरित किए जाएंगे।
एसडीआरएफ से कृषि अनुदान वितरण को मंजूरी
सीएम भजनलाल शर्मा ने अतिवृष्टि से प्रभावित प्रदेश के 31 जिलों के 50 लाख से अधिक किसानों के लिए अनुदान वितरण की स्वीकृति दी है। सरकार के निर्णय के अनुसार, प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ से कृषि अनुदान वितरित करने की मंजूरी दी गई है। इसके तहत 31 जिलों में खराबे से प्रभावित गांवों को अभावग्रस्त घोषित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है। प्रदेश के 31 जिलों के 50 लाख से अधिक किसानों को एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि राहत के रूप में मिलेगी।
सीएम ने यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के 31 जिलों में कलेक्टर्स को कृषि अनुदान संबंधित सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रभावित किसानों को यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार खराबे का आंकलन कर त्वरित रूप से किसानों को अनुदान वितरण स्वीकृत करने की दिशा में काम कर रही हैं। जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में किसानों को राहत अनुदान राशि मिलने में तीन वर्ष तक का समय लग जाता था। राज्य सरकार का कहना है कि वह प्रदेश के किसानों के हितों के लिए लगातार काम कर रही हैं और सशक्तिकरण का प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में सरकार ने 6 जिलों के 3 हजार 777 गांवों को अतिवृष्टि से अभावग्रस्त घोषित कर कृषि अनुदान वितरण को स्वीकृति दी थी।
Read: सरकार ने खरीफ फसल खराबे से प्रभावितों के लिए लिया ये फैसला