कृषि विभाग की प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

नई दिल्ली 25-Nov-2025 04:07 PM

कृषि विभाग की प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

(सभी तस्वीरें- हलधर)

कृषि और उद्यानिकी विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पंत कृषि भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी कीं। प्रमुख शासन राजपाल ने अधिकारियों के साथ बैठक में उन्हें ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवाभाव के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यो को पूर्ण ईमानदारी के साथ समय पर पूरा करें, जिससे आम नागरिक को विभागीय योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो सके। 

किसानों की खुशहाली के लिए करेंगे हर संभव प्रयास 

कृषि विभाग की प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतार कर ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर पर बैठे किसान को लाभ पहुंचाया जाएगा। राजपाल ने कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। प्रदेश के किसानों को जैविक खेती और माइक्रो इरिगेशन के प्रति जागरूक किया जायेगा, जिससे पैदावार में बढ़ोतरी होगी। साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकेगी। 

प्रमुख शासन सचिव की बैठक में ये भी रहे मौजूद 

कृषि और उद्यानिकी विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल की बैठक में आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल, आयुक्त उद्यानिकी, शुभम चौधरी, निदेशक कृषि विपणन विभाग राजेश कुमार चौहान, प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य बीज निगम दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग सुरेन्द्र सिंह यादव सहित कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन विभाग, राजस्थान राज्य बीज निगम और राजस्थान राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Read: मुख्यमंत्री की अनूठी पहल, किसानों को मिलेगी प्रतिवर्ष ₹30 हजार की आर्थिक सहायता


ट्रेंडिंग ख़बरें